# इशांत शर्मा (3 बार)

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा भी लगातार तीन पारियों में खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। अगस्त 2010 में श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 0 पर आउट होने के बाद जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे और पांचवें मैच में भी इशांत खाता नहीं खोल सके थे।
# जसप्रीत बुमराह (3 बार)

भारतीय टीम में मौजूदा समय के सबसे दिग्गज तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे में लगातार तीन पारियों में 0 पर आउट होने वाले सबसे हालिया बल्लेबाज हैं। दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 0 पर आउट होने के बाद बुमराह ने अपनी अगली पारी अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली और उसमें भी वह खाता नहीं खोल सके। इसके बाद उन्हें अगली बार बल्लेबाजी का मौका मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला, जिसमें फिर वह 0 पर आउट हो गए।