5 भारतीय बल्लेबाज़ जो हिट-विकेट आउट हुए

विजय मंजेरकर (भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ़ स्पेन-1962)

सन 1951 में विजय मांजरेकर ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उसके अपने करियर के तीसरे मैच में ही उन्होंने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 133 रन की यादगार पारी खेलकर अपनी अहमियत दिखा दी थी। उसके बाद वह भारतीय टीम के अभिन्न अंग बन गये थे। 55 टेस्ट मैचों में विजय ने 39 से ज्यादा के औसत से 3208 रन बनाये थे। जिसमें 7 शतक शामिल थे। अपने आखिरी टेस्ट पारी में मांजरेकर ने चेन्नई में कीवी टीम के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी। उनके बेटे संजय मांजरेकर ने भी 37 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें उनकी 218 रन की पारी के लिए याद किया जाता है।

Edited by Staff Editor