5 भारतीय बल्लेबाज़ जो हिट-विकेट आउट हुए

दिलीप वेंगसकर (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन-1977)

दिलीप वेंगसकर अपने जमाने के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। दायें हाथ का ये बल्लेबाज़ गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ता था। 80 के दशक में दिलीप दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ थे। सन 1986-88 के बीच में वेंगसकर ने 16 मैचों में 8 शतक बनाये थे। अपने करियर शुरूआती दिनों में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गये वेंगसकर ब्रिसबेन में हुए पहले मैच में जेफ़ थामसन की गेंद पर हिट-विकेट आउट हो गये थे। 116 टेस्ट मैचों में मुंबई के इस बल्लेबाज़ ने 6868 रन 42 के औसत और 17 शतकों की मदद से बनाये थे। उन्होंने 10 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाली थी। लेकिन 1989 में यूनाइटेड स्टेट्स में कुछ फेस्टिवल मैचों में विवाद के बाद उन्हें कप्तानी गवानी पड़ी थी।