Ad

Ad
मोहिंदर अमरनाथ इस लिस्ट में अपने पिता के साथ शामिल हैं। लेकिन जूनियर अमरनाथ तीन बार हिट-विकेट आउट हुए थे। 1983 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मोहिंदर अमरनाथ मैन ऑफ़ द मैच रहे थे। उसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को लार्ड में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। 1978 में पाकिस्तान के दौरे पर गयी भारतीय टीम गद्दाफी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेल रही थी। जहां अमरनाथ 20 रन पर हिट-विकेट हुए थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 रन पर और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ अगले ही टेस्ट में 2 रन पर अमरनाथ हिट-विकेट आउट हुए थे। 1984 में फैसलाबाद में अमरनाथ ऐसे ही एक बार फिर अज़ीम हफीज की गेंद पर आउट हुए थे। 69 टेस्ट मैचों में अमरनाथ ने 11 शतक बनाये थे। जिसमें 9 शतक उन्होंने विदेशी जमीन पर लगाये थे।
Edited by Staff Editor