#2 विराट कोहली
वर्तमान समय के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली ने 74 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में 6368 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 243 रन है। विराट कोहली ने यह रन 53.97 की शानदार औसत से बनाए हैं। उनके नाम 24 शतक भी शामिल हैं। उनमे रनों की भूख निरंतर देखी जाती है। एक आक्रामक बल्लेबाज के साथ-साथ कोहली एक आक्रामक कप्तान भी हैं। क्रिकेट के हर प्रारूप में कोहली का औसत शानदार रहा है।
#1 विनोद कांबली
यूं तो विनोद कांबली का टेस्ट क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा सा ही रहा है । उन्होंने 1993 में पर्दापण किया और महज 2 वर्ष बाद 1995 में ही अपना अंतिम टेस्ट खेला। अपने 17 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में उन्होंने 1084 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 54.20 का रहा, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे अधिक औसत है। उनके नाम चार शतक भी है, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 227 रन है।
Get Cricket News In Hindi Here