5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया

yu-1484853509-800

फ्लैट पिच, बल्लेबाजों के माकूल वनडे क्रिकेट के नियम और छोटी बाउंड्री लाइन। इस सबको देखते हुए इसमें बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी, अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय बल्लेबाज भी हों। साथ ही 3 बल्लेबाज तो मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा हैं। मौजूदा भारतीय टीम के जो 3 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने की सूची में शामिल हैं। उन तीनों ही खिलाड़ियों ने अबतक 300 वनडे मैच भी नहीं खेले। जबकि इस लिस्ट में शामिल बाकी खिलाड़ियों ने 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। हम आपको बताएंगे किन –किन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया। मौजूदा भारतीय टीम के वो तीन खिलाड़ी कौन हैं। सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में कौन से नंबर आते हैं। आइए आपको बताते हैं, उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड दर्ज है। #5 विराट कोहली, मोहम्मद अजहरूद्दीन और युवराज सिंह युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेलते हुए, वनडे क्रिकेट में विराट के सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वनडे क्रिकेट में 65 बार पचास से ज्यादा का स्कोर किया। मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह और विराट कोहली इन तीनों बल्लेबाजों में से विराट कोहली ने सबसे कम 178 पारियों में 65 बार पचास से ज्यादा का स्कोर किया है, तो वहीं यहां तक पहुंचने के लिए अजहरूद्दीन ने सबसे ज्यादा 308 पारियां खेली। युवराज सिंह को 65 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने के लिए 270 पारियां खेलनी पड़ी। इस दौरान अजहरुद्दीन ने सबसे कम 7 शतक लगाए। जबकि विराट कोहली की बात की जाए, तो कोहली ने अकेले ही अजहर और युवराज से ज्यादा शतक जड़े हैं। अजहर और युवराज के शतकों को जोड़ दिया, तो भी इन दोनों बल्लेबाजों से ज्यादा है शतक विराट कोहली के हैं। अजहर और युवराज ने मिलाकर भी सिर्फ 21 शतक बनाए हैं। जबकि कोहली ने अकेले 27 शतक लगाए हैं। युवराज और अजहर के खाते में 50-50 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि कोहली ने अबतक 39 अर्धशतक लगाए हैं। अभी विराट कोहली युवा हैं और उनमें काफी क्रिकेट बाकी है और उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही वो इस लिस्ट में नंबर 1 पर भी पहुंच जाए तो हैरानी नहीं होगी। #4 एम.एस. धोनी dhoni-veals-1484853483-800 इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपने शतक के साथ ही एम एस धोनी ने वनडे क्रिकेट में 10वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे किए। धोनी लीमिटेड ओवर्स के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स में कई बार 70 प्लस से ज्यादा का स्कोर किया है। जिसकी वजह से वो हमारी सूची में चौथे नंबर पर हैं। धोनी ने 286 वनडे मैचों में 50.96 की औसत 9275 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 61 अर्धशतक निकले हैं। जाहिर है धोनी के इस रिकॉर्ड को देखते हुए वनडे क्रिकेट में उनकी निरंतरता का पता चलता है। लिमिटेड ओवर्स से कप्तानी छोड़ने के बाद अब धोनी बैटिंग ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने ऊपर आते हैं, ऐसे में हो सकता है उनके आंकड़े और बेहतर हों। #3 सौरव गांगुली ganguly-wc-1484853428-800 एक शानदार कप्तान होने के साथ साथ सौरव गांगुली एक बेहतरीन वनडे खिलाड़ी भी थे। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग पार्टनरशिप की यादें आज भी सबके जहन में ताजा हैं। वनडे क्रिकेट में सौरव के नाम 11 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। सबसे ज्यादा बार फिप्टी प्लस का स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सौरव गांगुली हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सौरव की टैली पर नजर डालें तो 93 फिफ्टी उनके नाम हैं। अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों और अर्धशतकों की बात की जाए तो इसमें भी सौरव टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हैं। #2 राहुल द्रविड़ dravid-1484853411-800 पहले राहुल द्रविड़ के बारे में कहा जाता था कि वो वनडे क्रिकेट के लायक नही हैं। उनका खेल इतना धीमा है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। लेकिन राहुल द्रविड़ ने सभी को गलत साबित करते हुए वनडे क्रिकेट में भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। अब वनडे क्रिकेट में सिर्फ 8 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने राहुल द्रविड़ से ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ के बाद सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया है। वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के नाम 12 शतक और 83 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में राहुल ऐसे छठे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 80 से ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में राहुल के नाम 95 फिफ्टी हैं। जिनमें से एक फिफ्टी एशिया इलेवन और इंटरनेशनल इलेवन के बीच सुनामी अपील मैच आई थी। जो 2005 में खेला गया था। #1 सचिन तेंदुलकर tendulkar-1484853363-800 जब भी वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की बात होती है, तो जो एक नाम सबसे पहले हर किसी के जहन में आता है वो नाम है सचिन तेंदुलकर का। वनडे क्रिकेट में ज्यादातर रिकॉर्ड्स सचिन तेंदुलकर के ही नाम हैं। फिर चाहे हो सबसे ज्यादा शतकों की बात हो या सबसे ज्यादा अर्धशतकों की। वनडे में सचिन के नाम 96 अर्धशतक और 49 शतक दर्ज हैं। कुल मिलाकर सचिन ने वनडे क्रिकेट में 145 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर किया है। जो अबतक क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रन बनाने रिकॉर्ड है। अभी तक वनडे क्रिकेट में सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने 80 बार फिफ्टी प्लस रन बनाए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने 30 ज्यादा शतक नहीं मारे। आंकड़े देखकर कहा जा सकता है कि अभी तक कोई भी बल्लेबाज सचिन के आस पास भी नहीं फटकता। हालांकि सचिन ने मुकाम हासिल करने के लिए 463 वनडे मैच भी खेलें हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications