5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया

yu-1484853509-800
#3 सौरव गांगुली
ganguly-wc-1484853428-800

एक शानदार कप्तान होने के साथ साथ सौरव गांगुली एक बेहतरीन वनडे खिलाड़ी भी थे। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग पार्टनरशिप की यादें आज भी सबके जहन में ताजा हैं। वनडे क्रिकेट में सौरव के नाम 11 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। सबसे ज्यादा बार फिप्टी प्लस का स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सौरव गांगुली हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सौरव की टैली पर नजर डालें तो 93 फिफ्टी उनके नाम हैं। अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों और अर्धशतकों की बात की जाए तो इसमें भी सौरव टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हैं।

App download animated image Get the free App now