जब भी वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की बात होती है, तो जो एक नाम सबसे पहले हर किसी के जहन में आता है वो नाम है सचिन तेंदुलकर का। वनडे क्रिकेट में ज्यादातर रिकॉर्ड्स सचिन तेंदुलकर के ही नाम हैं। फिर चाहे हो सबसे ज्यादा शतकों की बात हो या सबसे ज्यादा अर्धशतकों की। वनडे में सचिन के नाम 96 अर्धशतक और 49 शतक दर्ज हैं। कुल मिलाकर सचिन ने वनडे क्रिकेट में 145 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर किया है। जो अबतक क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रन बनाने रिकॉर्ड है। अभी तक वनडे क्रिकेट में सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने 80 बार फिफ्टी प्लस रन बनाए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने 30 ज्यादा शतक नहीं मारे। आंकड़े देखकर कहा जा सकता है कि अभी तक कोई भी बल्लेबाज सचिन के आस पास भी नहीं फटकता। हालांकि सचिन ने मुकाम हासिल करने के लिए 463 वनडे मैच भी खेलें हैं।