Most 6s for India in a T20I match: विश्व क्रिकेट में इस वक्त टी20 फॉर्मेट का अलग ही बोलबाला देखने को मिल रहा है। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की खूब बल्ले-बल्ले होती है, जहां वो छक्कों की बौछार कर देते हैं। कभी तो इस फॉर्मेट के एक ही मैच में छक्कों की बारिश हो जाती है, तो कभी-कभी कोई खिलाड़ी इतने छक्के लगा देता है कि भरोसा तक नहीं होता है।
अब भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की बात करें तो वो भी छक्के लगाने में पीछे नहीं हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही मैच में छक्कों का रिकॉर्ड बना चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के।
5. संजू सैमसन- 9 छक्के (2024)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए मैच में शानदार शतक लगाया। 2024 में खेले गए इस मैच में संजू ने 56 गेंद में 109 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के लगाए।
4. सूर्यकुमार यादव- 9 छक्के (2023)
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। सूर्या ने टीम इंडिया के लिए पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ राजकोट टी20 मैच में जबरदस्त शतक लगाया था। उस मैच में सूर्या ने 51 गेंद में 112 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 9 छक्के जड़े थे।
3. तिलक वर्मा- 10 छक्के (2024)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2024 के इस जॉहानिसबर्ग टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेली। तिलक ने सिर्फ 47 गेंद का सामना करते हुए 120 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। वो भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
2. संजू सैमसन- 10 छक्के (2024)
टीम इंडिया के में अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह स्थापित करते हुए दिख रहे संजू सैमसन ने 2024 के दक्षिण अफ्रीका के इसी दौरे पर पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। डरबन में खेले गए मैच में संजू ने 50 गेंद में 107 रन ठोके थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के लगाए और वो भारत के लिए एक टी20 मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
1 रोहित शर्मा- 10 छक्के (2017)
भारत के पूर्व टी20 इंटरनेशनल कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा खतरनाक फॉर्म में होते हैं, तो गेंदबाजों के लिए काल माने जाते हैं। हिटमैन अपनी ऐसी फॉर्म कई बार दिखा चुके हैं, जिसमें साल 2017 में श्रीलंका की टीम उनकी रडार में आयी थी। रोहित ने इंदौर में खेले गए उस मैच में 43 गेंद में 118 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 10 छक्के लगाए थे।