मास्टर और उनका शिष्य टॉप आर्डर में काफी खतरनाक थे। एक जहां गेंदबाजों को नजाकत से मारता, तो दूसरा गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाता था। सचिन ने अपने करियर के दूसरे पड़ाव पर सहवाग के साथ कई तूफानी साझेदारियां की। इन दोनों बल्लेबाजों ने 114 पारियां साथ खेली हैं। इन 114 पारी में इन दोनों ने 13 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4387 रन बनाए हैं। 2003 के वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों की साझेदारी कौन भूल सकता है। उसी वर्ल्डकप में इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की थी। इन दोनों के बीच आखिरी शतकीय साझेदारी साल 2011 के वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई थी।
Edited by Staff Editor