इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले विक्रम सोलंकी का जन्म 1 अप्रैल, 1976 को भारत के राजस्थान में हुआ था। जब वह मात्र आठ वर्ष के थे, तो उनका परिवार वूल्वरहैम्प्टन, इंग्लैंड चला गया था। सोलंकी ने 51 वनडे और 3 टी-20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना यह प्रदर्शन दोहरा नहीं सके। हालांकि, वह क्रिकेट के इतिहास में पहले 'सुपरसब' होने का रिकॉर्ड रखते हैं। सोलंकी ने सितंबर 2015 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। फरवरी 2018 में सरे ने इंग्लैंड के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज को 'डिप्टी हेड कोच' नियुक्त किया था।
Edited by Staff Editor