इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का जन्म 28 मार्च 1968 को मद्रास (चेन्नई) में हुआ था। उनका परिवार 1975 में इंग्लैंड चला गया था। 45 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले हुसैन को इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 96 टेस्ट और 88 एकदिवसीय मैच खेले हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद, उन्होंने 'कमेंटेटर' की भूमिका निभाई। उन्होंने कभी भी अन्य पूर्व खिलाड़ियों का विरोध करने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई है। जब भी इंग्लैंड टीम टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है, उन्होंने टीम को जमकर लताड़ा है। लेखक: सुयांबू लिंगम अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor