भारतीय टीम में टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी20 तक धाकड़ खिलाड़ी आते रहे हैं। अब भी टीम इंडिया में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। हालांकि असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में ही होती है लेकिन सीमित ओवर प्रारूप के बेहतर प्रदर्शन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हर प्रारूप में बल्लेबाज की तरह गेंदबाज की भी अपनी एक अलग भूमिका होती है और मैच जीतने के लिए गेंदबाज का योगदान भी काफी अहम हो जाता है। भारतीय टीम में गेंदबाजों ने समय-समय पर टीम के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक अलग छाप छोड़ने का काम किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट टैली बढ़ने के साथ ही अनुभव में भी इजाफा होता है और गेंदबाज में एक परिपक्वता भी आती है। भारतीय टीम के लिए कुछ दिग्गज गेंदबाजों ने वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम किया है। किसी भी गेंदबाज के लिए 500 या उससे ज्यादा विकेट लेना एक बेहतरीन उपलब्धि मानी जाती है। इस आर्टिकल में भारतीय टीम के 5 ऐसे गेंदबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने तीनों प्रारूप को मिलाकर भारत के लिए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं। उन्होंने 77 टेस्ट मैचों में 401 विकेट लेने के अलावा 111 वनडे में 150 विकेट और 46 टी20 में 52 विकेट सहित कुल 603 विकेट अपने नाम किये हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट जीवन के 400 विकेट पूरे किये।
जहीर खान
भारतीय क्रिकेट में जहीर खान का योगदान अलग रहा है। उन्होंने तीनों प्रारूप में कुल 300 से ज्यादा मैच खेलने के बाद कुल 610 विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किये। उनमें से 311 विकेट टेस्ट में, 282 विकेट वनडे में और 17 विकेट टी20 क्रिकेट में आए हैं। टेस्ट में उन्होंने 92, वनडे में 200 और टी20 में 17 मुकाबले भारतीय टीम के लिए खेले।
कपिल देव
भारत के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव इस लिस्ट में पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट भारत के लिए झटके। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट चटकाए। इसके अलावा वनडे में उन्होंने कुल 225 मैच खेले और 253 विकेट अपने नाम किये। कपिल देव की विकेट टैली का कुल आंकड़ा 687 है।
हरभजन सिंह
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हरभजन सिंह हैं। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप खेले हैं। उन्होंने 103 टेस्ट में 417 विकेट हासिल किये हैं। वनडे में भज्जी ने 236 मैचों में 269 विकेट चटकाए हैं। टी20 में उनके नाम 28 मैचों में 25 विकेट है। उनके खाते में कुल 678 अंतरराष्ट्रीय विकेट शामिल हैं।
अनिल कुंबले
विश्व क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में से एक अनिल कुंबले यहाँ पहले पायदान पर हैं। अनिल कुंबले ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उनके नाम 132 टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 271 मैचों में 337 विकेट हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल विकेटों की बात करें, तो कुंबले ने 956 विकेट चटकाए हैं। अगर टी20 क्रिकेट में वह खेलते तो यह आंकड़ा 1000 विकेट भी हो सकता था।