#3 बरिंदर सरन (2016)
पंजाब के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने भी भारत के लिए खेलने में सफलता हासिल की। भले ही वह कुछ समय के लिए ही चुने गए लेकिन उन्होंने अपने पहले ही टी20 में मैन ऑफ द मैच जीतने का कमाल किया था। सरन को 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था, जहां उन्होंने केवल 10 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की थी और जिम्बाब्वे को केवल 99 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी।
#4 नवदीप सैनी (2019)
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शुरुआत की थी। नवदीप सैनी ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में नवदीप सैनी के 4 ओवर 17 रन देकर 3 विकेट के जबरदस्त स्पेल के सामने विंडीज की टीम केवल 9 विकेट पर केवल 95 रन ही बना सकी। सैनी को शानदार गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
#5 हर्षल पटेल (2021)
भारतीय टीम के लिए इन 4 खिलाड़ियों के बाद अब डेब्यू टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने का कारनामा हर्षल पटेल ने कर दिया है। हर्षल पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में डेब्यू टी20 खेलने का मौका मिला। हर्षल ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हर्षल पटेल को इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।