5 भारतीय गेंदबाज जिनका 2019 विश्वकप खेलने का सपना सिर्फ सपना ही रह सकता है

#3 इशांत शर्मा

विश्वकप 2015 से पहले इशांत शर्मा लगातार शानदार गेदबाजी कर रहे थे। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन, उनके करियर का सबसे बुरा वक्त विश्वकप से ठीक पहले आ गया जब वह चोटिल हो गये और टीम में उनकी जगह मोहित शर्मा को शामिल कर लिया गया। इसी वजह से इशांत अपना पहला विश्वकप खेलने से भी चूक गये। विश्वकप के बाद इशांत ने कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें टीम में लगातार मौका मिले। आज उन्हें भारत के लिए सिर्फ टेस्ट मैच में ही खेलने का मौका मिलता है। इसमें भी उन्हें सभी मैचों में टीम में जगह नहीं मिल पाता। उनका करियर अब ढलान की तरह है। ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि इशांत अब विश्वकप में नहीं ही खेलेंगे।