भारत ने घरेलू मैदान पर अब तक कुल 71 टेस्ट श्रृंखला खेली है, लेकिन एक मौके को छोड़कर भारत को अपनी जमीन पर कभी भी टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप का सामना नहीं करना पड़ा है। यह दु:खद पल 2000 में आया था, जब हैंसी क्रोनिए की चतुर कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के हाथों सचिन तेंदुलकर के टीम को 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने के अलावा सचिन तेंदुलकर के कंधे पर कप्तानी का भी बोझ था। पूरी सीरीज में 97 के औसत से रन बनाने वाले इस महान खिलाड़ी को दूसरे छोर से टीम के साथी बल्लेबाजों का उचित सहयोग हासिल नहीं हुआ। बेंगलुरू के दूसरे टेस्ट में अजहरुद्दीन ने भी शानदार शतक जड़ा, लेकिन यह मेजबानों के पारी की हार रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। इस तरह क्रोनिए की टीम ने एक प्रसिद्ध 2-0 की जीत हासिल की और भारतीय टीम का अपनी जमीन पर पहली बार सफाया हुआ।