#4 मोहम्मद अज़हरुद्दीन
मौजूदा वक़्त में मोहम्मद अज़हरुद्दीन राजनीतिज्ञ बन चुके हैं। एक वक़्त में वो भारत के सबसे विवादित क्रिकेटर थे। वो अपने शानदार बैटिंग स्टाइल के लिए जाने जाते थे। उन्हें भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से गिना जाता है। साल 1987 में अज़हर की शादी 16 साल की हैदराबादी लड़की नूरीन से हो गया था। नूरीन एक आम लड़की थी और वो मीडिया से दूरी बनाए रखना पसंद करती थी। नूरीन से अज़हर को दो बेटे हुए जिनका नाम मोहम्मद असदुद्दीन और मोहम्मद अयाज़ुद्दीन है। लेकिन ये शादी महज़ 9 साल ही टिक पाई।
धीरे-धीरे अज़हर का झुकाव बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की तरफ़ होने लगा। साल 1996 में अज़हर और संगीता का प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद अज़हर ने नूरीन को तलाक दे दिया और संगीता से शादी कर ली। ये शादी भी ज़्यादा वक़्त तक टिक नहीं पाई और साल 2010 में ये रिश्ता भी टूट गया और दोनों के बीच तलाक हो गया।
साल 2015 में ये अफ़वाएं उड़ीं की अज़हर ने अमेरिकी लड़की शैनन मारी से शादी कर ली है। दोनों लोग कई बार सार्वजनिक जगहों पर एक साथ नज़र आए। उसी साल अज़हर ने मीडिया के सामने आकर शैनन से शादी की ख़बरों को वकवास करार दिया।