#3 जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ, भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ हैं जो कपिल देव के बाद टीम इंडिया की बॉलिंग की रीढ़ थे। आज वो आईसीसी मैच रेफ़री के इलीट पैनल में हैं। उन्होंने साल 1992 से लेकर 2003 तक भारत के लिए 4 वर्ल्ड कप खेला है। इन 4 वर्ल्ड कप में श्रीनाथ ने 44 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में हैट्रिक लेने के लिए जाना जाता है। वो उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने 2 बार शादियां की हैं।
जवागल श्रीनाथ जिन्हें मैसूर एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है, उनकी शादी साल 1999 में वर्ल्ड कप के ठीक बाद ज्योत्सना से हुई थी। कुछ साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। साल 2007 में श्रीनाथ ने दूसरी शादी कर ली। उनकी दूसरी पत्नी का नाम माधवी पत्रावली है जो पेशे से पत्रकार हैं, वो एक अग्रेजी अख़बार में कॉपी एडिटर की नौकरी करती हैं। श्रीनाथ और माधवी की शादी एक बेहद निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ़ उनके करीबी लोग ही शामिल थे।