5 भारतीय क्रिकेटर और उनके रेस्टोरेंट्स

3. सहवाग'स्' फेवरिट्स (वीरेंद्र सहवाग)
sehwaag

अपने जोड़ीदार सचिन तेंदुलकर की राह पर चलते हुए टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना एक रेस्टोरेंट खोला। दिल्ली के मोती नगर इलाके में खोले गए इस रेस्टोरेंट का नाम उन्होंने सहवाग'स्' फेवरिट रखा। 2006 में खोले गए इस रेस्टोरेंट में सिर्फ वेजिटेरियन खाना ही मिलता था। शुरुआत के कुछ महीनों तक तो इस रेस्टोरेंट ने अच्छा-खासा बिजनेस किया, लेकिन उधर सहवाग ऑउट ऑफ फॉर्म हुए और इधर उनका रेस्टोरेंट भी ऑउट ऑफ फॉर्म हो गया। रेस्टोरेंट में अपने पार्टनर के धोखे के कारण ये रेस्टोरेंट उन्हें बंद करना पड़ा। इसके बाद सहवाग ने अपने बिजनेस पार्टनर और इसकी फर्म क्रिएटिव स्ट्राइड्स टेस्ट बड्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया। कॉलेज स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की निदेशक लतिका खनेजा ने सहवाग का अकाउंट 2009 में लिव मिंट को दे दिया। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से धोखाधड़ी का मामला है और चुंकि मामला अदालत में है इसलिए मैं इसके बारे में आगे कुछ नहीं कहुंगी।