5 भारतीय क्रिकेटर और उनके रेस्टोरेंट्स

2. जेके'स' (जहीर खान)
zaheer-khan-s-dine-fine

सचिन, सहवाग और गांगुली से इतर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को रेस्टोरेंट के बिजनेस में काफी सलफता हाथ लगी। जिसकी वजह से आज उनके पास रेस्टोरेंट्स का एक चेन है। जहीर खान ने अपना पहला रेस्टोरेंट पुणे में खोला था, जिसका नाम उन्होंने जेके'स्' रखा। इसके बाद वो बैंक्वेट फ्वॉयर नाम की कंपनी के मालिक भी बने, ये कंपनी कॉर्पोरेट इवेंट का काम देखती है। जहीर खान यहीं नहीं रुके। 2013 में पुणे में ही उन्होंने एक लॉन्ज खोला जिसका नाम 'टॉस' रखा। उस समय जहीर खान आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खल रहे थे और इस लॉन्ज के उद्घाटन के समय टीम के कुछ साथी खिलाड़ी भी मौजूद थे। सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए एक इंटरव्यू में जहीर ने कहा कि' लगातार चोट की वजह से मुझे दूसरे विकल्पों के बारे में सोचना पड़ा और फिर मैंने ये शुरु किया। इंटरव्यू में जहीर खान ने कहा कि क्रिकेट हमेशा से ही उनकी प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी। लेकिन इसमें भी मैंने अच्छी शुरुआत की है, मैंने जल्द ही चीजों की समझ लिया है।

App download animated image Get the free App now