भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर रविंद्र जडेजा ने साल 2012 में अपने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। उस समय जडेजा भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन 12 दिसंबर 2012 को उन्होंने क्रिकेट से इतर अपने इस नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की। इसके एक दिन बाद 13 दिसंबर 2012 से उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की भी शुरुआत की। जब जडेजा के इस नए रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ तब वो भारतीय टीम के साथ थे। बाद में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोला है और ये दिन उनके लिए काफी खास है। निश्चित ही ये दिन काफी खास था, क्योंकि उस दिन तारीख थी 12.12.12। जडेजा ही नहीं पूरी दुनिया के लिए तारीख काफी स्पेशल थी। लेकिन जडेजा ने कहा कि वो 12 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं। जडेजा ने बताया कि उनका जन्म भी साल के 12वें महीने में 6 दिसंबर 1988 को हुआ था। जडेजा ने बताया कि इसीलिए वो 12 नंबर की जर्सी पहनते हैं और 2012 के 12वें महीने में ही भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया।