5 भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिनके दूसरे देश के क्रिकेटर्स के साथ हैं गहरे रिश्ते

खेल दो देशों के बीच दूरियों को तो कम करता ही है, साथ ही अलग अलग देश के खिलाड़ियों के बीच दोस्ती का रिश्ता भी बनाता है। पहले के क्रिकेटर्स के लिए दूसरे देश के खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते काउंटी क्रिकेट के ज़रिए बना करते थे। लेकिन अब कई तरह की टी20 लीग शुरू होने के बाद हर एक क्रिकेटर दूसरे देश के क्रिकेटर को क़रीब से जानने लगा है। आईपीएल की शुरुआत होने के बाद तो सीमा पार के क्रिकेटर्स और हमारे देश के क्रिकेटर्स के बीच भी प्यारा रिश्ता क़ायम होता जा रहा है। यही वजह है कि आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और वेस्टइंडीज़ में कैरेबियन प्रीमियर लीग के अलावा कई देशों में ऐसी टी20 लीग शुरू हो चुकी है। हम सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न की दोस्ती कितनी शानदार है, ठीक वैसे ही जैसे केविन पीटरसन और युवराज सिंह के रिश्ते हैं। आई एक नज़र डाल लेते हैं एक ऐसी ही फ़ेहरिस्त पर जहां भारत और दूसरे देश के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच हैं गहरे रिश्ते। #5 विराट कोहली और क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज़, जिनके खेलने का तरीक़ा एक दूसरे से है बिल्कुल अलग। लेकिन दोस्ती ऐसी जिसके सभी क़ायल हैं, कोहली और गेल का ये रिश्ता आईपीएल की देन है। जब 2011 में वेस्टइंडीज़ का ये दिग्गज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ा था, तब कोहली काफ़ी युवा थे। दोनों जल्द ही एक दूसरे के बेहद क़रीब आ गए, क्योंकि इन दोनों ही सितारों का स्वभाव एक जैसा था। विराट कोहली आज दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं, तो क्रिस गेल भी टी20 में गेंदबाज़ों के लिए सबसे बड़े सिरदर्द हैं। दोनों ही स्टार खिलाड़ी हमेशा एक दूसरे की तारीफ़ों में क़सीदे गढ़ते हैं। कोहली ने तो एक बार सभी के सामने ये बात कही भी थी कि, “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्रिस गेल पर गर्व है, वह हमारी बल्लेबाज़ी के स्तंभ हैं।“ गेल भी सोशल मीडिया पर कई बार कोहली की तारीफ करते हुए नज़र आते रहते हैं। #4 विराट कोहली और एबी डीविलियर्स Ab-VIRAT विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जब देश के लिए खेलते हैं तो फिर मैदान पर किसी दुश्मन से कम नहीं होते। लेकिन जब यही दो सितारे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं तो फिर इनकी दोस्ती मैदान पर भी देखते बनती है। दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हैं, और न सिर्फ़ मैदान पर इन दोनों की बड़ी बड़ी साझेदारी की दुनिया क़ायल है बल्कि मैदान से बाहर भी कोहली और डीविलियर्स की बॉन्डिंग मशहूर है। मैदान के बाहर अक्सर ये दोनों खिलाड़ी मस्ती के मूड में नज़र आते हैं, और यही केमिस्ट्री जब मैदान पर साथ होती है तो फिर गेंदबाज़ों की शामत आ जाती है। कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर डीविलियर्स और अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर कहा था। ''मेरी ज़िंदगी में बहुत कम लोग हैं जो उस तरह मेरे साथ जुड़े हैं जैसे मेरे क़रीबी दोस्त एबी डीविलियर्स, इस महान इंसान के साथ मेरी बॉन्डिंग शानदार है। हमेशा इनसे सीखने को मिलता रहता है, मेरे लिए एबी डीविलियर्स एक आदर्श हैं।'' :विराट कोहली #3 सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा sachin-and-lara-at-wimbledon-2010-2004541 सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को अपने युग का सबसे बड़ा बल्लेबाज़ माना जाता था। एक दूसरे के साथ इस तरह की होड़ होने के बाद ही मैदान के बाहर ये दोनों दिग्गज एक अच्छे दोस्त थे। हमेशा सचिन और लारा के बीच में तुलना की जाती थी और कौन बेहतर है इसकी बात हुआ करती थी। लेकिन ये दोनों ही दिग्गज इन चीज़ों की परवाह किए बग़ैर अक्सर एक दूसरे के निजी कीर्तिमान के दौरान मैदान पर रहने की कोशिश किया करते थे। लारा ने एक बार ये भी कहा था कि उनकी तमन्ना है कि उनके पुत्र सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाज़ी के लिए अपना आदर्शन मानें। 2010 में लारा ने कहा था, ''मैंने सचिन की कई DVD देखी है और मेरे पास है, वह जैसा खेलते हैं और उनकी जैसी तकनीक है अगर मेरा बेटा होता तो मैं चाहता कि वह सचिन की ही तरह खेले।'' #2 रवि शास्त्री और वसीम अकरम Shaz-Waz_BCCI 1980 के दौरान भारत के सबसे चहेते और मशहूर ऑलराउंडर रवि शास्त्री और पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर वसीम अकरम के दोस्ती के क़िस्से भी दुनिया जानती है। भारत और पाकिस्तान के इन दो महान खिलाड़ियों ने एक क्रिकेट शो भी किया था जिसका नाम ‘शैज़ एंड वैज़’ था। दो दशकों से इन दो खिलाड़ियों के बीच गहरे रिश्ते क़ायम हैं। ख़ास बात ये है कि ये दोनों ही दिग्गज एक दूसरे के क्रिकेट ज्ञान की इज़्ज़त करते हैं। जब इन दोनों से पूछा गया था मैदान पर आप दोनों का बेहतरीन पल क्या था। इसका जवाब दोनों ने ही 1987 में हुए भारत-पाकिस्तान टाई टेस्ट का उदाहरण देते हुए दिया। हालांकि इन दोनों के बीच हुआ ये शो उतना लोकप्रिय नहीं हो पाया, जितना आजतक इनकी दोस्ती के किस्से हैं। #1 सुनील गावस्कर और इमरान ख़ान Gavaskar-Imran भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह 70 और 80 के दशक में माहौल था और जैसी क्रिकेट इन दोनों देशों के बीच होती थी। उसे देखकर कोई ये नहीं सोच सकता था कि इमरान ख़ान और सुनील गावस्कर के बीच बेहतरीन रिश्ते होंगे। क्रिकेट फ़ैंस जब मैदान में दोनों देशों के बीच आक्रमक क्रिकेट देखने आते थे, तो गावस्कर और इमरान ख़ान के बीच मैदान पर भी हंसी मज़ाक और दोस्ती देख कर हैरान रह जाते थे। इमरान ख़ान ने तो एक बार कहा भी था कि सुनील गावस्कर दरअसल सचिन तेंदुलकर से भी अच्छे बल्लेबाज़ थे। ''सचिन ने कभी कोई ऐसी पारी नहीं खेली जैसे गावस्कर ने कई बार खेला। गावस्कर ने उस वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लगातार रन बनाए, जिनके पास 4 वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ हुआ करता था।'' गावस्कर के लिए ये तारीफ़ और वह भी दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ की तरफ़ से मिलना, सही मायनो में शानदार थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications