Ad
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को अपने युग का सबसे बड़ा बल्लेबाज़ माना जाता था। एक दूसरे के साथ इस तरह की होड़ होने के बाद ही मैदान के बाहर ये दोनों दिग्गज एक अच्छे दोस्त थे। हमेशा सचिन और लारा के बीच में तुलना की जाती थी और कौन बेहतर है इसकी बात हुआ करती थी। लेकिन ये दोनों ही दिग्गज इन चीज़ों की परवाह किए बग़ैर अक्सर एक दूसरे के निजी कीर्तिमान के दौरान मैदान पर रहने की कोशिश किया करते थे। लारा ने एक बार ये भी कहा था कि उनकी तमन्ना है कि उनके पुत्र सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाज़ी के लिए अपना आदर्शन मानें। 2010 में लारा ने कहा था, ''मैंने सचिन की कई DVD देखी है और मेरे पास है, वह जैसा खेलते हैं और उनकी जैसी तकनीक है अगर मेरा बेटा होता तो मैं चाहता कि वह सचिन की ही तरह खेले।''
Edited by Staff Editor