Ad
1980 के दौरान भारत के सबसे चहेते और मशहूर ऑलराउंडर रवि शास्त्री और पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर वसीम अकरम के दोस्ती के क़िस्से भी दुनिया जानती है। भारत और पाकिस्तान के इन दो महान खिलाड़ियों ने एक क्रिकेट शो भी किया था जिसका नाम ‘शैज़ एंड वैज़’ था। दो दशकों से इन दो खिलाड़ियों के बीच गहरे रिश्ते क़ायम हैं। ख़ास बात ये है कि ये दोनों ही दिग्गज एक दूसरे के क्रिकेट ज्ञान की इज़्ज़त करते हैं। जब इन दोनों से पूछा गया था मैदान पर आप दोनों का बेहतरीन पल क्या था। इसका जवाब दोनों ने ही 1987 में हुए भारत-पाकिस्तान टाई टेस्ट का उदाहरण देते हुए दिया। हालांकि इन दोनों के बीच हुआ ये शो उतना लोकप्रिय नहीं हो पाया, जितना आजतक इनकी दोस्ती के किस्से हैं।
Edited by Staff Editor