भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह 70 और 80 के दशक में माहौल था और जैसी क्रिकेट इन दोनों देशों के बीच होती थी। उसे देखकर कोई ये नहीं सोच सकता था कि इमरान ख़ान और सुनील गावस्कर के बीच बेहतरीन रिश्ते होंगे। क्रिकेट फ़ैंस जब मैदान में दोनों देशों के बीच आक्रमक क्रिकेट देखने आते थे, तो गावस्कर और इमरान ख़ान के बीच मैदान पर भी हंसी मज़ाक और दोस्ती देख कर हैरान रह जाते थे। इमरान ख़ान ने तो एक बार कहा भी था कि सुनील गावस्कर दरअसल सचिन तेंदुलकर से भी अच्छे बल्लेबाज़ थे। ''सचिन ने कभी कोई ऐसी पारी नहीं खेली जैसे गावस्कर ने कई बार खेला। गावस्कर ने उस वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लगातार रन बनाए, जिनके पास 4 वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ हुआ करता था।'' गावस्कर के लिए ये तारीफ़ और वह भी दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ की तरफ़ से मिलना, सही मायनो में शानदार थी।