5 Indian cricketers who landed in controversy due to their business: क्रिकेट का गेम काफी अधिक मशहूर हो चुका है और खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के आने के बाद से क्रिकेटर्स की कमाई में बहुत अधिक इजाफा हुआ है। जैसे-जैसे क्रिकेटर्स की कमाई में बढ़ोत्तरी हो रही है वैसे-वैसे ही वे अपने पैसे को अलग-अलग इन्वेस्ट कर रहे हैं। हालांकि, कुछ क्रिकेटर्स अपने बिजनेस के चलते ही विवादों में भी फंस चुके हैं। एक नजर ऐसे ही पांच भारतीय क्रिकेटर्स पर।
#5 आकाश चोपड़ा
पिछले साल नवंबर में आकाश चोपड़ा ने 57 लाख रुपए का फ्रॉड होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सदस्य के बेटे और सिकंदराबाद में स्पोर्ट्स शूज की दुकान के मालिक का नाम लिया था। शिकायत में कहा गया था कि उस व्यक्ति ने चोपड़ा को उनके पैसे 20 प्रतिशत के प्रॉफिट के साथ लौटाने का वादा किया था। हालांकि, एक साल के बाद भी चोपड़ा को केवल 24.5 लाख रुपए ही मिले।
#4 रॉबिन उथप्पा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ हाल ही में पीएफ घोटाले को लेकर अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। उथप्पा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने कपड़ों के व्यापार में काम कर रहे लोगों की सैलरी से पैसे काटने के बाद उनके पीएफ अकाउंट में उसे जमा नहीं करवाया। ऐसा बताया जा रहा है कि यह रकम लगभग 24 लाख रुपए है।
पुलिस को उथप्पा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अब वह दुबई में रहते हैं तो इस गिरफ्तारी वारंट का कोई मतलब नहीं रह जाता। अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए उथप्पा ने कहा है कि जब उन्होंने फंड दिया था तो उन्हें कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था, लेकिन जब कंपनी लोन नहीं चुका पाई तो उन्होंने इसका साथ छोड़ दिया था।
#3 हार्दिक और क्रुणाल पांड्या
अप्रैल 2024 में हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने अपने चचेरे भाई वैभव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 में उन्होंने वैभव के साथ मिलकर एक बिजनेस की शुरुआत की थी जिसमें वैभव का शेयर 20 प्रतिशत का था। पांड्या ब्रदर्स ने 40-40 प्रतिशत के निवेश किए थे और प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी निवेश के तरह ही होनी थी। हालांकि, वैभव ने प्रॉफिट में बराबर का हिस्सा न देकर खुद को ही लगभग 34 प्रतिशत का हिस्सा दे दिया था। पांड्या ब्रदर्स को 4.3 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ था। वैभव को गिरफ्तार किया गया और वह पांच दिन पुलिस की हिरासत में रहे थे।
#2 विराट कोहली
हाल ही में विराट कोहली पर बेंगलुरु स्थित उनके वन8 कम्यून पब को लेकर विवाद खड़े हुए थे। इस पब पर बिना अनुमति के ही और बिना एनओसी के ही चल रहे होने के आरोप लगे थे। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पब को सात दिन का समय दिया गया था, साथ ही यह भी चेतावनी दी गई थी कि अगर एक सप्ताह के भीतर उचित सफाई नहीं दी गई तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
#1 एमएस धोनी
2019 में रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी। इस ग्रुप पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगे थे। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए इस कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी को विज्ञापन के लिए 42 करोड़ रुपए मिले थे और यह भी कहा गया था कि धोनी ने इसी संस्था के किसी प्रोजेक्ट में एक पेंटहाउस खरीदा है।
हालांकि, निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए लेने के बाद प्रोजेक्ट पूरे नहीं कराए गए और आम्रपाली ग्रुप को लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोपी बनाया गया। शिकायत दर्ज करने वाले लोगों ने यह भी डिमांड की थी कि धोनी को भी आरोपियों में ही शामिल किया जाए। इस मामले को लेकर धोनी की बड़ी फजीहत हुई थी।