5 भारतीय क्रिकेटर जिनके पास है इंजीनियरिंग की डिग्री

CRICKET-WIS-IND
#रविचंद्रन अश्विन
ravichandran-ashwin-india-england

मौजूदा समय में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ऑफ-स्पिनर अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। जिस तरीके से वो क्रिकेट को अप्रोच करते हैं उसको देखते हुए कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनकी परवरिश और बैकग्राउंड कैसा रहा है। अश्विन ने चेन्नई के एसएसएल कॉलेज से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बी-टेक किया है। असल में, उन्होंने बाकि इंजीनियर्स की तरह ही पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बाद एक सॉफ्टवेयर कंपनी भी ज्वाइन की थी। लेकिन अश्विन को महसूस हुआ कि उनकी इंजीनियरिंग उनको क्रिकेट में साइंस और एंगल समझने में कोई मदद नहीं कर रही। एक इंटरव्यू के दौरान, अश्विन ने कहा था, “क्रिकेट में अंडर-17 खेलने के बाद, उनके माता-पिता ने उन्हें इंजीनियरिंग करने के लिए कहा था” हालांकि, उन्होंने कहा कि कॉलेज के मुश्किल दौर के दौरान उन्हें क्रिकेट से अपने लगाव का एहसास हुआ था।