5 भारतीय क्रिकेटरों के शादी के पहले और शादी के बाद के प्रदर्शन का विश्लेषण

yadav-and-wife-1481625969-800

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है । न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश करने के बाद भारतीय टीम ने कीवी टीम को वनडे सीरीज में भी 3-2 से मात दी । इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की । टेस्ट सीरीज का जश्न तो भारतीय टीम मना ही रही थी, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को सेलिब्रेशन का एक और अवसर मिला, मौका था युवराज सिंह की शादी का । युवराज की शादी में कई भारतीय क्रिकेटर पहुंचे और जमकर शादी का लुत्फ उठाया । भारतीय टीम में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में शादी की है और शादी के बाद इन क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन किया है, पहले ये खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे थे । लेकिन शादी के बाद इन क्रिकेटरों के खेल में काफी सुधार आया । यहां पर हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के शादी के पहले और शादी के बाद के प्रदर्शन के बारे में 5. उमेश यादव इस तेज गेंदबाज ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। पिछले कुछ सालों से वो भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं । उमेश को भारत की पेस बैट्री कहा जाता है वो लगातार 140 से ऊपर की गेंदबाजी करते हैं । मोहम्मद शमी के साथ मिलकर उमेश यादव ने भारतीय तेज गेंदबाजी को नई धार दी है । उमेश यादव ने 24 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152 विकेट चटकाए हैं । इस दौरान टेस्ट मैचों में उनका औसत 38 और वनडे मैचों में 33 रहा है । 16 अप्रैल 2013 को दिल्ली की एक फैशन डिजाइनर तान्या वाधवा से उमेश ने सगाई की और अगले ही महीने शादी कर ली । हालांकि शादी के बाद टेस्ट मैचों में उनकी बॉलिंग कुछ खास नहीं रही लेकिन वनडे मैचों में उमेश ने काफी अच्छी गेंदबाजी की ।

शादी का साल शादी से पहले टेस्ट मैच शादी के बाद टेस्ट मैच शादी के पहले टेस्ट औसत शादी के बाद टेस्ट औसत शादी से पहले वनडे मैच शादी के बाद वनडे मैच शादी से पहले वनडे औसत शादी के बाद वनडे औसत
2013 9 12 32.50 40.85 17 45 46.72 29.86

4. रोहित शर्मा rohit-and-wife-abp-news-1481625997-800 भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था । इसके बाद से ही अपनी दमदार बैटिंग प्रदर्शन के कारण वो टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं । रोहित शर्मा के नाम वनडे इतिहास में 2 बार दोहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है । रोहित शर्मा ने 153 वनडे मैचों में 41.37 की औसत से 5131 रन बनाए हैं । इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतक और 10 शतक लगाए । अप्रैल 2015 में रोहित ने अपनी बचपन की दोस्त रितिका सजदेह के साथ सगाई कर ली और 13 दिसंबर 2015 को ये दोनों परिणय सूत्र में बंध गए । शादी के बाद रोहित का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा । हालांकि यहां पर ये भी गौर करने वाली बात है कि रोहित ने शादी के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले ।

शादी का साल शादी से पहले टेस्ट मैच शादी के बाद टेस्ट मैच शादी के पहले टेस्ट औसत शादी के बाद टेस्ट औसत शादी से पहले वनडे मैच शादी के बाद वनडे मैच शादी से पहले वनडे औसत शादी के बाद वनडे औसत
2013 16 5 33.18 57.60 143 10 39.71 62.66

3. अंजिक्य रहाणे rahane-and-wife-youthgir-1481626048-800 दायें हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने 2011 में डेब्यू किया था । रहाणे मैदान पर काफी आकर्षक शॉट लगाते हैं और उनको बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी मजा आता है । हालांकि इंग्लैंड के साथ चल रही हालिया टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टेस्ट मैचों में वो भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं । रहाणे ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 47.33 की औसत से 2272 रन बनाए हैं । हालांकि आने वाले समय में वो अपने वनडे और टी-20 प्रदर्शन में जरुर सुधार लाना चाहेंगे । रहाणे ने 26 सिंतबर 2014 को राधिका धोपावकर के साथ शादी कर ली । शादी के बाद से ही रहाणे के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ ।

शादी का साल शादी से पहले टेस्ट मैच शादी के बाद टेस्ट मैच शादी से पहले टेस्ट औसत शादी के बाद टेस्ट औसत शादी से पहले वनडे मैच शादी के बाद वनडे मैच शादी से पहले वनडे औसत शादी के बाद वनडे औसत
2014 10 19 39.88 58.88 34 38 27.82 37.94

2. चेतेश्वर पुजारा

pujara-and-wife-pinterest-1481626099-800

पुजारा के रुप में लगता है भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ का विकल्प मिल गया है । पुजारा का डिफेंस काफी शानदार है और कोहली के बाद इस साल वो भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं । पुजारा ने अपना डेब्यू साल 2010 में बैंगलूरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था । पुजारा ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैच खेले हैं और 49.84 की औसत से 3240 रन बनाए हैं । उनके नाम 10 शतक और 11 अर्धशतक है । 13 फरवरी 2013 को चेतेश्वर पुजारा शादी के बंधन में बंध गए । उन्होंने राजकोट में पूजा पबारी के साथ शादी की । शादी के बाद हालांकि उनका टेस्ट औसत उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर भी वो भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहे ।

शादी का साल शादी से पहले टेस्ट मैच शादी के बाद टेस्ट मैच शादी से पहले औसत शादी के बाद औसत शादी से पहले वनडे मैच शादी के बाद वनडे मैच शादी के पहले वनडे औसत शादी के बाद वनडे औसत
2014 15 23 65.50 40.65 2 3 6.50 12.66

1.एम एस धोनी

dhoni-sakshi-1481626127-800
बिना किसी शक के महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं । धोनी ने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था । तब से लेकर अब तक धोनी ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से गहरी छाप छोड़ी है । 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी को कप्तान बनाया गया । उसके बाद धोनी ने अपनी कप्तानी से भारतीय टीम की दशा और दिशा ही बदल दी । उन्होंने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है । उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2 वर्ल्ड कप और 1 चैंपियस ट्रॉफी का खिताब जीता ।
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट और अब तक 283 वनडे मैच खेले हैं । दोनों ही फॉर्मेट को मिलाकर धोनी ने 13996 रन बनाए हैं । इस दौरान वनडे मैचों में उनका औसत 50.89 रहा है । 2014 में धोनी ने टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया, और कोहली को कप्तानी सौंप दी लेकिन वनडे और टी-20 मैचों में वो अब भी टीम की कमान संभाल रहे हैं ।
धोनी ने जुलाई 2010 में साक्षी से शादी की । शादी के बाद से उनका टेस्ट औसत तो गिर गया, लेकिन वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन जारी रहा ।
शादी का साल शादी से पहले टेस्ट शादी के बाद टेस्ट शादी से पहले टेस्ट औसत शादी के बाद टेस्ट औसत शादी से पहले वनडे शादी के बाद वनडे शादी के पहले वनडे औसत शादी के बाद वनडे औसत
2010 43 47 42.59 34.47 166 117 51.31 50.24
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications