5 भारतीय क्रिकेटरों के शादी के पहले और शादी के बाद के प्रदर्शन का विश्लेषण

yadav-and-wife-1481625969-800

4. रोहित शर्मा rohit-and-wife-abp-news-1481625997-800 भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था । इसके बाद से ही अपनी दमदार बैटिंग प्रदर्शन के कारण वो टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं । रोहित शर्मा के नाम वनडे इतिहास में 2 बार दोहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है । रोहित शर्मा ने 153 वनडे मैचों में 41.37 की औसत से 5131 रन बनाए हैं । इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतक और 10 शतक लगाए । अप्रैल 2015 में रोहित ने अपनी बचपन की दोस्त रितिका सजदेह के साथ सगाई कर ली और 13 दिसंबर 2015 को ये दोनों परिणय सूत्र में बंध गए । शादी के बाद रोहित का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा । हालांकि यहां पर ये भी गौर करने वाली बात है कि रोहित ने शादी के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले ।

शादी का साल शादी से पहले टेस्ट मैच शादी के बाद टेस्ट मैच शादी के पहले टेस्ट औसत शादी के बाद टेस्ट औसत शादी से पहले वनडे मैच शादी के बाद वनडे मैच शादी से पहले वनडे औसत शादी के बाद वनडे औसत
2013 16 5 33.18 57.60 143 10 39.71 62.66