4. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था । इसके बाद से ही अपनी दमदार बैटिंग प्रदर्शन के कारण वो टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं । रोहित शर्मा के नाम वनडे इतिहास में 2 बार दोहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है ।
रोहित शर्मा ने 153 वनडे मैचों में 41.37 की औसत से 5131 रन बनाए हैं । इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतक और 10 शतक लगाए ।
अप्रैल 2015 में रोहित ने अपनी बचपन की दोस्त रितिका सजदेह के साथ सगाई कर ली और 13 दिसंबर 2015 को ये दोनों परिणय सूत्र में बंध गए । शादी के बाद रोहित का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा । हालांकि यहां पर ये भी गौर करने वाली बात है कि रोहित ने शादी के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले ।
शादी का साल | शादी से पहले टेस्ट मैच | शादी के बाद टेस्ट मैच | शादी के पहले टेस्ट औसत | शादी के बाद टेस्ट औसत | शादी से पहले वनडे मैच | शादी के बाद वनडे मैच | शादी से पहले वनडे औसत | शादी के बाद वनडे औसत |
2013 | 16 | 5 | 33.18 | 57.60 | 143 | 10 | 39.71 | 62.66 |
Edited by Staff Editor