5 भारतीय क्रिकेटरों के शादी के पहले और शादी के बाद के प्रदर्शन का विश्लेषण

yadav-and-wife-1481625969-800

3. अंजिक्य रहाणे rahane-and-wife-youthgir-1481626048-800 दायें हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने 2011 में डेब्यू किया था । रहाणे मैदान पर काफी आकर्षक शॉट लगाते हैं और उनको बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी मजा आता है । हालांकि इंग्लैंड के साथ चल रही हालिया टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टेस्ट मैचों में वो भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं । रहाणे ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 47.33 की औसत से 2272 रन बनाए हैं । हालांकि आने वाले समय में वो अपने वनडे और टी-20 प्रदर्शन में जरुर सुधार लाना चाहेंगे । रहाणे ने 26 सिंतबर 2014 को राधिका धोपावकर के साथ शादी कर ली । शादी के बाद से ही रहाणे के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ ।

शादी का साल शादी से पहले टेस्ट मैच शादी के बाद टेस्ट मैच शादी से पहले टेस्ट औसत शादी के बाद टेस्ट औसत शादी से पहले वनडे मैच शादी के बाद वनडे मैच शादी से पहले वनडे औसत शादी के बाद वनडे औसत
2014 10 19 39.88 58.88 34 38 27.82 37.94