3. अंजिक्य रहाणे
दायें हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने 2011 में डेब्यू किया था । रहाणे मैदान पर काफी आकर्षक शॉट लगाते हैं और उनको बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी मजा आता है । हालांकि इंग्लैंड के साथ चल रही हालिया टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टेस्ट मैचों में वो भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं ।
रहाणे ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 47.33 की औसत से 2272 रन बनाए हैं । हालांकि आने वाले समय में वो अपने वनडे और टी-20 प्रदर्शन में जरुर सुधार लाना चाहेंगे ।
रहाणे ने 26 सिंतबर 2014 को राधिका धोपावकर के साथ शादी कर ली । शादी के बाद से ही रहाणे के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ ।
शादी का साल | शादी से पहले टेस्ट मैच | शादी के बाद टेस्ट मैच | शादी से पहले टेस्ट औसत | शादी के बाद टेस्ट औसत | शादी से पहले वनडे मैच | शादी के बाद वनडे मैच | शादी से पहले वनडे औसत | शादी के बाद वनडे औसत |
2014 | 10 | 19 | 39.88 | 58.88 | 34 | 38 | 27.82 | 37.94 |
Edited by Staff Editor