2. चेतेश्वर पुजारा
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
पुजारा के रुप में लगता है भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ का विकल्प मिल गया है । पुजारा का डिफेंस काफी शानदार है और कोहली के बाद इस साल वो भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं । पुजारा ने अपना डेब्यू साल 2010 में बैंगलूरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था । पुजारा ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैच खेले हैं और 49.84 की औसत से 3240 रन बनाए हैं । उनके नाम 10 शतक और 11 अर्धशतक है । 13 फरवरी 2013 को चेतेश्वर पुजारा शादी के बंधन में बंध गए । उन्होंने राजकोट में पूजा पबारी के साथ शादी की । शादी के बाद हालांकि उनका टेस्ट औसत उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर भी वो भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहे ।
शादी का साल | शादी से पहले टेस्ट मैच | शादी के बाद टेस्ट मैच | शादी से पहले औसत | शादी के बाद औसत | शादी से पहले वनडे मैच | शादी के बाद वनडे मैच | शादी के पहले वनडे औसत | शादी के बाद वनडे औसत |
2014 | 15 | 23 | 65.50 | 40.65 | 2 | 3 | 6.50 | 12.66 |
Edited by Staff Editor