Ad
दाएं हाथ के ओपनर के सत्र की शुरुआत भले ही शानदार नहीं रही हो, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ज्यादा नहीं खेले जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भी उनकी शुरुआत सही नहीं रही। मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अपने खेल के स्तर को बढ़ाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 199 रन की बेहतरीन पारी खेली और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 6 अर्धशतकीय पारियां खेली। राहुल ने शानदार पारियां खेलकर शीर्षक्रम को मजबूत शुरुआत दिलाई। 2014 के अंत में टेस्ट डेब्यू करने वाले राहुल फ़िलहाल भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं और उम्मीद है कि वह अपना शानदार फॉर्म जारी रखेंगे।
Edited by Staff Editor