#4 ऋषिकेष कनितकर
कनितकर उन खिलाड़ियों की फ़ेहरिस्त में शामिल हैं जिनका प्रथम श्रेणी में शानदार रिकॉर्ड रहा है लेकिन वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतने कामयाब नहीं हो पाए। उनको सिर्फ़ इसलिए याद किया जाता है क्योंकि साल 1998 के इंडिपेंडेंस कप के फ़ाइनल में सक़लैन मुश्ताक़ की गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
टीम इंडिया को जीत के लिए 48 ओवर में 314 रन का लक्ष्य मिला था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और रॉबिन सिंह ने टीम के रन संख्या में काफ़ी योगदान दिया। लेकिन आख़िरी ओवर में मुक़ाबला कांटे का हो गया। तभी कनितकर ने शॉट लगाकर टीम इंडिया के लिए जीत की इबारत लिख दी। कनितकर ने टीम इंडिया के लिए 34 वनडे मैच खेले लेकिन 17 की औसत से महज़ 339 रन ही बना सके, इसके अलावा वो 17 वकेट ही हासिल कर पाए।
Edited by Staff Editor