5 भारतीय खिलाड़ी जो सिर्फ़ एक मैच में किए गए प्रदर्शन के लिए याद किए जाते हैं

#3 अजय रात्रा

अजय रात्रा टीम इंडिया में तब आए जब बीसीसीआई विकेटकीपर को लेकर प्रयोग कर रही थी। लेकिन बाक़ी विकेटकीपर की तरह वो भी ज़्यादा दिन तक नहीं टिक पाए। हांलाकि स्टंप के पीछे वो कमाल दिखा रहे थे, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी में वो बात नहीं दिख रही थी। साल 2002 में उन्होंने एंटीगा के मैदान पर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में 115 रन की पारी खेली और क्रिकेट इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बन गए। लेकिन अगले 9 टेस्ट मैच में वो 48 रन ही बना सके, जल्द ही पार्थिव पटेल ने उनकी जगह ले ली।