#1 स्टुअर्ट बिन्नी
सटुअर्ट बिन्नी टीम इंडिया के महान क्रिकेटर रॉजर बिन्नी के बेटे हैं लेकिन उन्होंने अपने पिता की जितनी कामयाबी हासिल नहीं की। उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया था। सीरीज़ के दूसरे मैच में टीम इंडिया 105 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 2 विकेट पर 43 रन बना चुकी थी। तभी स्टुअर्ट बिन्नी ने महज 4 रन देकर बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियों को आउट कर दिया और टीम इंडिया को यादगार जीत दिला दी। हांलाकि इस मैच के बाद वो अपने बल्ले और गेंद से छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्हें साल 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया। जल्द ही वो टीम से बाहर भी हो गए। वो आज भी कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अब उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें न के बराबर है।
लेखक- राजदीप पुरी
अनुवादक- शारिक़ुल होदा