5 प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर जिनका करियर लंबा नहीं हो सका

Vinod Kambli

#4 नारी कांट्रेक्टर

Ente

नारी कांट्रेक्टर अपने समय के भारत के सबसे निडर बल्लेबाजों में से एक थे। वह अपने बेपरवाह बल्लेबाजी के कारण लगातार सुर्खियों में रहते थे। उन्होंने अपने रणजी करियर की शुरूआत दोनों पारियों में शतक लगाकर की थी। 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलते हुए वह ब्रायन स्टैथम की गेंद पर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह चोट इतना गंभीर था कि कांट्रेक्टर की दो पसलियां टूट गई लेकिन कांट्रेक्टर ने अपनी पारी जारी रखी और ग्रीनहाउ के गेंद पर आउट होने से पहले 81 रन बनाए। इसके कुछ साल बाद कांट्रेक्टर ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने वाली प्रसिद्ध भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इसके बाद वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी कप्तान बनाए गए। इस दौरे में भारत को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और पूरी टीम वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपना छाप छोड़ने के दबाव में बिखर गई।