कई देशों के उनके खुदके घरेलु टूर्नामेंट होते हैं, जहां से कई स्टार निकल कर आते हैं। वैसा ही कुछ रुतबा इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट का भी रहा है। काउंटी क्रिकेट खेल कर खिलाडियों को उनके राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।
भारत के कई खिलाड़ियों ने भी काउंटी क्रिकेट खेली है। कईयों ने इसे विदेशी ज़मीन पर अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए किया तो वहीँ कईयों ने इससे अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई।
ये रहे कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने काउंटी क्रिकेट से अपने टीम में जगह बनाई:#5 चेतेश्वर पुजारा
थोड़े समय के लिए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट से जुड़नेवाले सबसे ताज़ा नाम चेतेश्वर पुजारा। वें यॉर्कशायर की टीम से जुड़े। पुजारा का 2014 और 2015 की क्रिकेट में ख़राब प्रदर्शन रहा था।
2015 की ख़राब आईपीएल के चलते उन्होंने इंग्लिश काउंटी का रुख किया। काउंटी क्रिकेट के 26 मैचों में उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 264 रन बनाये।
हालांकि उन्हें तुरंत टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन इससे उनके प्रदर्शन में सुधार आया और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये चुना गया। सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उन्होंने नाबाद 145 रन बनाए।