5 क्रिकेटर्स जिन्होंने काउंटी क्रिकेट की मदद से अपना करियर संवारा

cheteshwar-1466254123-800
#4 जवागल श्रीनाथ
javagal-1466254352-800

भारत के महान तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं जवागल श्रीनाथ। भारत के लिए उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट अपने नाम किये। कर्नाटक के इस खिलाडी ने अपने शुरूआती दिनों में काबिलियत दिखाई लेकिन वे लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। साल 1995 में उन्होंने ग्लूस्टरशायर की ओर से खेलने का निर्णय किया। अच्छे काउंटी सीजन के बाद श्रीनाथ एक बेहतरीन गेंदबाज बन गए और फिर लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे। साल 1996 में उन्होंने केवल 7 टेस्ट मैच में 33 विकेट लिये जहाँ पर उनकी औसत 27 थी। इसके बाद श्रीनाथ लीस्टरशायर का भी हिस्सा रहे और 23 मैचों में 123 विकेट लेकर उन्होंने अपने करियर पर विराम लगाया।