5 भारतीय क्रिकेटर्स जो बन सकते थे एक बेहतरीन कप्तान

BHAJJI
#3 ज़हीर ख़ान
ZAK

इस फ़ेहरीस्त में तीसरे नंबर पर एक और गेंदबाज़ का नाम है, एक ऐसा गेंदबाज़ जिसे भारतीय क्रिकेट इतिहास में कपिल देव के बाद सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ माना जाता है। ज़हीर ख़ान, बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने टीम इंडिया को अनगिनत मैचों में जीत दिलाई, 2003 वर्ल्डकप के फ़ाइनल तक पहुंचाने में और फिर 2011 में वर्ल्डकप चैंपियन बनाने में ज़हीर ख़ान का एक बड़ा किरदार था। एक शानदार गेंदबाज़ के साथ साथ ज़हीर के पास एक बेहतरीन क्रिकेटिंग ब्रेन भी था, जिसका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार उनके साथी कप्तानों ने भी फ़ायदा उठाया और उनसे सुझाव लिया। भले ही ज़हीर को कभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का मौक़ा नहीं मिला, लेकिन वह एक शानदार और सफल कप्तान भी हैं इसकी झलक आईपीएल में देखने को मिली। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ज़हीर ख़ान एक चालाक कप्तान भी साबित हुए, आईपीएल में ज़ैक की कप्तानी को आधार मानते हुए ही हम उन्हें इस फ़ेहरीस्त में जगह दे रहे हैं।