विराट कोहली की कप्तानी में सफल हुए पांच क्रिकेटर्स

amit-mishra-1476344161-800
#2 अजिंक्य रहाणे
ajinkya-rahane-1476352028-800

ये कहना गलत नहीं होगा की टेस्ट मैचों में पिछले काफी समय से अजिंक्य रहाणे भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रुप में सामने आए हैं। न सिर्फ वो प्रदर्शन के मामले में सबसे निरंतर हैं बल्कि वो विश्व के हर देश की कंडीशंस में भी सबसे सफल बल्लेबाज़ रहें हैं चाहे बात ऑस्ट्रेलिया की हो या साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और या फिर न्यूज़ीलैंड की। रहाणे धोनी की कप्तानी में भी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने माही की कप्तानी में 23 पारियों में 45.90 की प्रभावशाली औसत से लगभग 1000 रन बनाए थे जिसमें 3 शानदार शतक शामिल हैं। लेकिन कोहली के कप्तानी संभाने के बाद, मुंबई के इस बल्लेबाज़ ने अपने पुराने आंकड़ों में जबरदस्त सुधार करते हुए 27 पारियों में 57 की औसत से 1245 रन का इज़ाफा किया है। हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ में रहाणे ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया , रहाणे ने 188 रन की पारी खेलते हुए कप्तान कोहली के साथ 365 रन जोड़े, कोहली ने उस मैच में 211 रन बनाए थे। वैसे तो रहाणे को खुद की क्षमता पर शुरु से ही विश्वास था लेकिन ऐसा लगता है कि कोहली की कप्तानी में वो और ज्यादा खुलकर सामने आए हैं। जिस तरह से वो क्रीज पर शांत खड़े होकर अपने बल्ले से विरोधी टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाते है वो एक शानदार बल्लेबाज की निशानी है। और जिस तरह से रहाणे दिनों दिन निखरते जा रहे हैं और अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में 28 वर्षीय इस बल्लेबाज़ की गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ों में होने लगे तो कोई अतिश्योक्ती नहीं होगी।

App download animated image Get the free App now