#2 युसूफ पठान
युसूफ पठान ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 10 जून, 2008 को मीरपुर में की थी। पठान बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर थे और उन्होंने कई मौको पर भारत को मैच भी जिताये लेकिन निरंतर अच्छा ना कर पाने की वजह से इनका करियर ज्यादा सफल नहीं हुआ। हालांकि पठान ने 2011 विश्व कप के दौरान जरूर कुछ मुकाबले खेले थे और भारत की उस टीम का हिस्सा बने, जिसने विश्व कप जीता। पठान ने 57 वनडे में 810 रन और 33 विकेट हासिल किये। पठान ने 2021 में संन्यास ले लिया था।
#3 प्रज्ञान ओझा
प्रज्ञान ओझा ने अपना पहला वनडे मैच एशिया कप 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बाएं हाथ के इस गेंदबाज को ज्यादा वनडे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला और इन्होंने मात्र 18 मुकाबले खेले। इस दौरान ओझा ने 21 विकेट हासिल किये। ओझा को 2012 के श्रीलंकाई दौरे के बाद कभी भी भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली। उन्होंने फरवरी 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।