#4 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
घरेलू क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भारतीय टीम के लिए अपने वनडे करियर की शुरुआत 20 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में की थी। बद्रीनाथ को वनडे प्रारूप में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले और इन्होंने आखिरी वनडे 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। बद्रीनाथ ने अपनी करियर में 7 वनडे मैचों में 79 रन बनाये और अगस्त 2018 में इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर संन्यास लेकर विराम लगा दिया।
#5 विनय कुमार
विनय कुमार ने अपना वनडे डेब्यू मई 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। उन्होंने नवंबर 2013 तक 31 वनडे खेले थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में 9-0-102-1 के आंकड़ों के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। इसी मैच में रोहित ने पहला दोहरा शतक लगाया था। विनय इसके बाद दोबारा वापसी नहीं कर सके और फरवरी 2021 में संन्यास ले लिया था।