#3 युजवेंद्र चहल
केदार जाधव के बाद जो सबसे ज्यादा इस गेम को खेलता है, वो युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने इस गेम को 2018 में खेलना शुरू किया था। चहल को कई मौको पर PUBG खेलते हुए देखा गया है और वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने गेम जीतने की पोस्ट डालते रहते हैं । चहल और जाधव दोनों एक ही टीम में खेलते हैं।
#4 मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को अपने साथी खिलाड़यों द्वारा 'टैब प्लेयर' के नाम से पुकारा जाता है। शमी भारतीय खिलाड़ियों के साथ PUBG खेलने से पहले अपने भाइयों के साथ खेल चुके थे लेकिन वो भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने में शरमाते थे। जाधव के कहने पर उन्होंने खेलना शुरू किया। शमी की वजह से ही काफी खिलाड़ियों ने PUBG खेलने के लिए टैब खरीदा।
#5 शिखर धवन
शिखर धवन भी कभी-कभी अपने खाली टाइम में इस गेम को खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने भी शमी के साथ ही इस गेम को खेलने शुरू किया था। धवन अपनी पत्नी के साथ भी इस गेम को खेलने का लुत्फ़ उठाते हैं। हालाँकि धवन इस गेम को ज्यादा नहीं खेलते।