महेंद्र सिंह धोनी के अलावा 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले 5 भारतीय ख़िलाड़ी

b6e52-1504099218-800

साल 2004 भारतीय टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था। पहला मैच कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन आने वाले 13 साल क्रिकेट इतिहास में धोनी के बिना भी ख़ास नहीं हो सकते। एमएस धोनी का एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय करियर का सफ़र बांग्लादेश के चटगाँव से अब श्रीलंका के कोलंबो में 300 मैच पूरा कर रहा है। साथ ही वह भारत की तरफ से खेलने वाले छठे ख़िलाड़ी होंगे, जिन्होंने 300 या उससे अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं। आइये नजर डालते है भारतीय टीम के 5 ख़िलाड़ी जिन्होंने 300 से अधिक मैच खेले : युवराज सिंह भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह ने साल 2000 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी (नॉकआउट टूर्नामेंट) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने पहले ही मैच में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। युवराज सिंह अपने शुरूआती दिनों में मध्यक्रम के बल्लेबाज के साथ एक बेहतरीन फील्डर भी जाने गए। 2007 टी20 वर्ल्डकप और विश्वकप 2011 में भारत की जीत में अहम योगदान निभा कर, उन्होंने अपने आप को भारत का सबसे बड़ा ख़िलाड़ी साबित किया। विश्वकप 2011 में वह मैन ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजे गए। युवराज ने 304 एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक के साथ 8701 रन बनाये साथ ही गेंदबाजी में 111 विकेट भी अपने नाम किये हैं। फ़िलहाल वह भारतीय टीम में बने हुए हैं और उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया है। युवराज सिंह भारत के लिए 2019 का विश्व कप खेलना चाहते हैं। सौरव गांगुली 5a128-1504099115-800 भारतीय टीम के लिए 1992 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 300 से अधिक वनडे मैच खेलने में चौथे नंबर पर हैं। सौरव गांगुली ने 1999 और 2000 में भारत के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी की, उनके द्वारा खेली गई विश्वकप 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी सभी भारतीय दर्शकों के ज़ेहन में होगी। सौरव गांगुली ने अपने एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 311 मैच खेलते हुए 22 शतक और 41.02 के लाजवाब औसत से 11363 रन बनाये। सौरव गांगुली ने अपने करियर में 72 अर्धशतक भी जमाये। मोहम्मद अजहरुद्दीन 3415c-1504098791-800 भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 3 विश्वकप में कप्तानी का दरामोदर संभाला था। साल 1990 से 1993 का दौर भारत में मोहम्मद अजरुद्दीन के नाम से जाना गया, वह उन दिनों अपने क्रिकेट लाइफ की सबसे बेहतरीन फॉर्म में थे लेकिन साल 1999-2000 में लगे फिक्सिंग के आरोपों ने अजरुद्दीन के करियर पर विराम लगा दिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत की तरफ से 300 वनडे मैच खेलने वाले पहले ख़िलाड़ी बने थे, उन्होंने 334 वनडे मैचों में भारत के लिए शिरकत की और 7 शतक, 58 अर्धशतक के साथ 9378 रन बनाये। राहुल द्रविड़ fc6cc-1504098546-800 भारत के लिए 300 वनडे मैच खेलने की लिस्ट में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर आते हैं। द्रविड़ को हमेशा एक टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में देखा गया लेकिन भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने के पर उन्होंने अपने आप को वनडे मुकाबलों का भी एक शानदार बल्लेबाज साबित किया। उनकी निरंतरता वनडे मैचों में भी देखने को मिली। राहुल द्रविड़ ने वनडे में दो बार 300 से अधिक रन की साझेदारी की और साथ ही 83 अर्धशतक भी अपने नाम किये, जिसमें एक अर्धशतक उन्होंने केवल 22 गेंदों पर लगाया था। द्रविड़ ने वनडे करियर में 344 मैच खेलते हुए लगभग 40 के औसत से 10889 रन बनाये। सचिन तेंदुलकर 902a9-1504098425-800 विश्व क्रिकेट के सबसे महान ख़िलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारत के साथ साथ विश्व क्रिकेट में भी सबसे अधिक मैच खेले हैं। 1989 में अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। वनडे मैचों में तक़रीबन हर एक रिकॉर्ड सचिन के ही नाम है। अपने एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा रन, शतक, अर्धशतक, सबसे पहले 200 रन बनाने का रिकॉर्ड और भी बहुत सारे कीर्तिमान इस महान ख़िलाड़ी के नाम हैं। सचिन ने 463 वनडे मैचों में शिरकत की और 18426 रन बनाये। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक और 96 अर्धशतक भी लगाये। सचिन का वनडे औसत 45 और स्ट्राइक रेट 87 के करीब का रहा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications