महेंद्र सिंह धोनी के अलावा 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले 5 भारतीय ख़िलाड़ी

b6e52-1504099218-800
मोहम्मद अजहरुद्दीन
3415c-1504098791-800

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 3 विश्वकप में कप्तानी का दरामोदर संभाला था। साल 1990 से 1993 का दौर भारत में मोहम्मद अजरुद्दीन के नाम से जाना गया, वह उन दिनों अपने क्रिकेट लाइफ की सबसे बेहतरीन फॉर्म में थे लेकिन साल 1999-2000 में लगे फिक्सिंग के आरोपों ने अजरुद्दीन के करियर पर विराम लगा दिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत की तरफ से 300 वनडे मैच खेलने वाले पहले ख़िलाड़ी बने थे, उन्होंने 334 वनडे मैचों में भारत के लिए शिरकत की और 7 शतक, 58 अर्धशतक के साथ 9378 रन बनाये।