भारत हाल ही में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक पर पहुंचा है और नम्बर एक पर पहुंचने के पीछे न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन है। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम योगदान था। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 6 विकेट झटके और भारत 178 रन से जीत गया। बहुत से लोगों को पता नहीं था कि मोहम्मद शमी एक भावुक मौड़ से गुजर रहे थे। उनकी 14 महीने की बच्ची हॉस्पिटल में अडमिट थी लेकिन शमी ने भारतीय टीम को मजबूत करने के लिए अपना खेल जारी रखा। मैच के दौरान उनकी बेटी हाई फीवर की वजह से आईसीयू में थी, बावजूद इसके शमी ने अपनी नेशनल ड्यूटी निभाना जरूरी समझा। दो दिन बाद उनकी बेटी को आईसीयू से डिस्चार्ज कर दिया गया। मैच के दौरान, टीवी कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने शमी की तारीफ करते हुए कहा, “वो खुशकिस्मत हैं उन्हें मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी देखने का मौका मिला बावजूद इसके कि शमी अपनी बेटी की खराब स्वास्थ की वजह से बुरे दौर से गुजर रहे हैं।”