अश्विन की तरह ही दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रविंद्र जडेजा भी अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप के यादव के टीम में आ जाने के बाद सीमित ओवरों के खेल में टीम में अपना स्थान खो चुके हैं। हालांकि, जडेजा ने पिछले कुछ समय में एकदिवसीय मैचों से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है और ऐसे में वो टीम में वापस आकर चयनकर्ताओं को अपनी अहमियत बताना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय टीम से बाहर होने के बाद से जडेजा ने एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 मैचों में उन्हें चोटिल अक्षर की जगह टीम में जगह तो मिल गयी लेकिन एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए। अगर कीवी टीम के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह फिर से टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor