5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्हें ज़्यादा मौके मिलने चाहिए थे

Enter caption

#4 धवल कुलकर्णी

Enter caption

धवल कुलकर्णी को अगर ज़्यादा मौके मिलते तो आज वो एक बेहतरीन क्रिकेटर बन सकते थे। कुलकर्णी मुंबई के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ थे। वो ज़्यादातर मौकों पर 130 से अधिक स्पीड से गेंद फेंकते थे। वो उस वक़्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने डेब्यू रणजी ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा विकेट लिया था। कुलकर्णी ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं और 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5 से थोड़ा ज़्यादा था।


#3 मनोज तिवारी

Enter caption

मनोज तिवारी भारत के उन बल्लेबाज़ों में से हैं जिनके हुनर का पूरा सम्मान नहीं किया गया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका बल्लेबाज़ी औसत 60 से ज़्यादा है। तिवारी ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं जिन में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। वो टीम के लिए एक अच्छे पार्ट टाइम गेंदबाज़ साबित हो सकते थे। तिवारी आईपीएल में कई टीम की तरफ़ से खेल चुके हैं।

Quick Links