इस फ़ेहरिस्त में तीसरा नाम है एक और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू का। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार भारत के लिए 1983 में खेलने का मौक़ा मिला। सिद्धू ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में डेब्यू किया था, भारत के लिए आगे जाकर सिद्धू ने 51 टेस्ट मैच खेले जिनमें 9 शतकों के साथ एक दोहरा शतक भी शामिल है। सिद्धू ने सीमित ओवर क्रिकेट मे ज़्यादा धमाल मचाया था। 136 वनडे में सिद्धू के नाम 4413 रन हैं, जिनमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 5 से ज़्यादा शतक लगाने वाले सिद्धू पहले बल्लेबाज़ थे। सिद्धू ने संन्यास लेने के बाद क्रिकेट कॉमेंट्री में अपनी दूसरी पारी खेली। कॉमेंट्री के दौरान भी सिद्धू के फ़ैंस की कमी नहीं थी बल्कि अपने शायराना अंदाज़ से उन्होंने यहां भी झंडा गाड़ दिया था। सिद्धू की इन शायरी को लोगों ने ‘सिधुइज़्म’ का नाम दिया था। क्रिकेट कॉमेंट्री में छाप छोड़ने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी तीसरी पारी 2004 में भारतीय जनता पार्टी के साथ शुरू की और अमृतसर से जीत हासिल करते हुए संसद का सफ़र भी तय किया। सिद्धू ने लगातार दो बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे सिद्धू नाराज़ भी चल रहे थे। सिद्धू को ख़ुश करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद भी बनाया। लेकिन सिद्धू ने आख़िरकार पंजाब विधानसभा से पहले बीजेपी का साथ छोड़ते हुए एक अलग पार्टी बना ली।