5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिनके ख़राब प्रदर्शन के लिए महिला मित्रों को बनाया गया कारण

mohammad-azharuddin-sangeeta-bijlani-1472804174-800

भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और इस खेल में क्रिकेट फ़ैंस की भावनाओं की भी एक अलग जगह है। यही वजह है कि भारत की जीत के बाद त्योहार जैसा जश्न मनता है तो हार के बाद आलोचनाओं के साथ साथ हर एक कारण पर चर्चा होती है। भावुक फ़ैंस खिलाड़ियों के प्रदर्शन को व्यक्तिगत कारणों से जोड़ देते हैं और कई बार तो उनके ख़राब प्रदर्शन का ज़िम्मेदार उनकी पत्नी या महिला मित्र को ठहरा दिया जाता है। बीसीसीआई की तरफ़ से भी ऐसी ख़बरें आईं थी कि 2015 वर्ल्डकप के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपनी पत्नी या महिला मित्र को साथ ने जाने की इजाज़त नहीं थी। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने इन ख़बरों को बकवास करार दिया था। आइए एक नज़र उन भारतीय क्रिकेटर पर डालते हैं जिनके ख़राब प्रदर्शन के पीछे उनकी महिला मित्रों पर आरोप लगे: #1 मोहम्मद अज़हरउद्दीन और संगीता बिजलानी भारतीय क्रिकेट टीम का ये पूर्व कप्तान एक वक़्त भारत का असली हीरो और कई युवाओं का आदर्श हुआ करता था। लेकिन भारत के ख़राब प्रदर्शन और ख़ुद के ख़राब के फ़ॉर्म के बाद मोहम्मद अज़हरउद्दीन के लिए सबकुछ बदल गया। अज़हरउद्दीन शादीशुदा थे लेकिन संगीता बिजलानी के साथ उनके इश्क के चर्चों ने अज़हर की एक नकारात्मक छवि बना दी थी। हालांकि जब संगीता बिजलानी 1996 वर्ल्डकप में भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में स्टेडियम में नज़र आईं, उसके बाद इन दोनों की ज़िंदगी में सब बदल गया। भारत को सेमीफ़ाइनल में हार मिली और भारतीय फ़ैंस ने इस हार का ज़िम्मेदार अज़हरउद्दीन और संगीता बिजलानी के रिश्ते को बना दिया। इसमें आग में घी डालने का काम किया मनोज प्रभाकर ने, इस हार के कुछ ही दिनों बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने एक ऐसा बयान दे डाला जिसने सभी को हैरान कर दिया। प्रभाकर ने कहा था, “अज़हर ने कई बार वर्ल्डकप के दौरान प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था, पता नहीं वह किस चीज़ में और किसके साथ प्रैक्टिस किया करते थे।“ हालांकि खबरों के मुताबिक़ अज़हर ने बीसीसीआई से अनुमति लेकर संगीता बिजलानी को अपने साथ रखा था। #2 युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण dep-yuv_jpg युवराज सिंह, एक ऐसा खिलाड़ी जिसने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 28 साल बाद वर्ल्डकप चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। 2011 वर्ल्डकप में युवराज को ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ से भी नवाज़ा गया था। वर्ल्डकप में 362 रन और 15 विकेट लेने वाले युवराज को भारतीय फ़ैंस की आलोचना तब झेलनी पड़ी थी जब उनके और बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की नज़दीकियां जगजाहिर हो गईं थी। 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवराज और दीपिका को कई बार एक साथ देखा गया। ये वह समय था जब 6 गेंदो पर 6 छक्का सभी के ज़ेहन में बिल्कुल ताज़ा था। भारतीय क्रिकेट के इस हीरो का एक दौरा ख़राब किया गया, फ़ैंस ने युवराज के ख़राब फ़ॉर्म के पीछे की वजह दीपिका को बना दिया। भारतीय क्रिकेट फ़ैंस की माने तो दीपिका पादुकोण की वजह से युवराज का ध्यान क्रिकेट से भटक गया था। #3 विराट कोहली और अनुष्का शर्मा virat-kohli-anushka-sharma-1472804281-800 भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के इस कप्तान की जितनी तारीफ़ की जाए कम है, बहुत ही कम समय में विराट कोहली आज उस मुक़ाम पर पहुंच चुके हैं, जो दूसरों के लिए किसी सपने से कम नहीं। इतना होने के बाद भी विराट कोहली क्रिकेट फ़ैंस की आलोचनाओं से बच नहीं पाए। कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के रिश्ते किसी से छुपे नहीं हैं। कोहली हमेशा निजी ज़िंदगी और मैदान पर अपने खेल को एक दूसरे से बिल्कुल अलग रखते हैं। लेकिन 2015 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की सेमीफ़ाइनल में हार के बाद भारतीय फ़ैंस ने इसका सारा दोष विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्ते को मान लिया। नतीजा ये हुआ कि सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा को काफ़ी गालियां पड़ी और उन्हें देश द्रोही तक कह दिया गया था। #4 मंसूर अली ख़ान पटौदी और शर्मिला टैगोर sharmila-tagore-mansoor-ali-khan-pataudi-1472804393-800 मंसूर अली ख़ान भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के महानतम कप्तानों में से एक हैं। जब पटौदी क्रिकेट खेला करते थे तब का दौर बिल्कुल अलग था, महिला मित्र तो दूर पत्नियों को भी दौरे पर अपने साथ रखने की इजाज़त खिलाड़िय़ों को नहीं थी। लेकिन शर्मिला टैगोर जब नवाब पटौदी की गर्लफ्रेंड थीं, तभी इंग्लैंड दौरे पर उनके साथ गईं थी। हालांकि इस अदाकारा ने ये स्वीकार किया था कि, “एक या दो बार मुझे ऐसा लगा था कि मेरी वजह से उनके क्रिकेट पर असर पड़ा। क्योंकि जब आप उस स्तर पर होते हैं तो कुछ चीज़ें आपका ध्यान भटका देती हैं।“ #5 सौरव गांगुली और नग़मा Nagma-and-Sourav-Ganguly भारत के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली और दक्षिण भारत की सुपर स्टार नग़मा के चर्चों ने भी 2001 के दौरान ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं। ऐसा कहा जाता है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने ही घर में एक सीरीज़ खेलनी थी, और उससे ठीक पहले दादा और नग़मा एक मंदिर में पूजा करते दिखे थे, जो सिर्फ विवाहित जोड़े ही करते हैं। सौरव गांगुली की पत्नी डोला गांगुली ने इस ख़बर का सिरे से खंडन करते हुए कहा था, “ये सब बकवास है, कुछ अख़बारों ने जिस अंदाज़ में इस ख़बर को परोसा है उससे मैं काफ़ी दुखी हूं, ये हमें बदनाम करने की कोशिश है। बदक़िस्मती से इसे सौरव गांगुली के साथ जोड़ा जा रहा है।“ डोना के खंडन करने के कुछ साल बाद बिना नाम लिए हुए नग़मा ने भी कहा था, “जब तक अनी निजी ज़िंदगी के बारे में दो इंसान कुछ नहीं कहते, हर किसी को कुछ भा बोलने का अधिकार है। जब आपका करियर दांव पर लगा होता है तो हर चीज़ को नापतौल कर देखा जाता है।“

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications